प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया, ‘आज प्रात: हम लोगों को इस संबंध में सूचना मिलने पर रेल कर्मियों ने रेल पटरी के मरम्मत का काम शुरू कर दिया।’ उन्होंने बताया कि उस मार्ग से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया।
यह पूछे जाने पर कि क्या राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को ग्रामीणों द्वारा रोका गया, तो राजेश ने इससे इंकार करते हुए कहा कि उक्त ट्रेन के चालक को सूचना मिल गई थी और पहले ही रेल पटरी के टूटने का पता लग जाने से वहां लाल झंडा लगे होने के साथ रेलकर्मी मौजूद थे। (भाषा)