सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी लेगी तलाक

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (16:42 IST)
चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने गुरुवार को यहां एक पारिवारिक अदालत में तलाक की याचिका दर्ज कराई।
सौंदर्या एवं अश्विन राजकुमार वर्ष 2010 में एक भव्य समारोह में विवाह बंधन में बंधे थे। इस समारोह में फिल्म, राजनीति एवं व्यापार जगत की नामी हस्तियों ने शिरकत की थी। दोनों का 1 साल का बेटा वेद भी है। दोनों ने आपसी मतभेद होने का दावा करते हुए एक पारिवारिक अदालत में आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की।
 
सौंदर्या के वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या होने की खबर सितंबर में आई थी जिसके बाद उन्होंने पुष्टि की थी कि वे अपने उद्योगपति पति से अलग हो गई हैं और तलाक को लेकर बातचीत जारी है।
 
ग्राफिक डिजाइनर एवं फिल्मकार सौंदर्या ने सितंबर में ट्वीट किया था कि मेरे विवाह संबंधी समाचार सही हैं। हम 1 साल से अलग रह रहे हैं और तलाक संबंधी बातचीत जारी है। मैं आप सभी से मेरे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें