गौरतलब है कि जिस समय हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा चल रहा था, उस समय उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या में मौजूद थे। वे रामचंद्र परमहंसदास के पुण्यतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे।
दरअसल, हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित मार्ग से गेट नंबर 3 से जबरन घुसने का प्रयास किया था। जैसे-तैसे सुरक्षाकर्मियों ने इनको संभाला। इस मार्ग से दर्शनार्थियों को भी प्रवेश नहीं दिया जाता। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने संगठन के नेता कमलेश तिवारी को हिरासत में ले लिया।
बाद में संगठन के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और विरोध करते हुए तिवारी को छोड़ने की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। हालांकि लोगों को इस बात का आश्चर्य जरूर है कि योगी की मौजूदगी के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा चाक चौबंद थी। उसके बावजूद यह हंगामा हो गया।