छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार, 3 नए मंत्री शामिल

शुक्रवार, 22 मई 2015 (16:01 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का पहली बार विस्तार करते हुए 18 महीने पुरानी सरकार में शुक्रवार को 3 नए मंत्रियों को शामिल किया गया। वर्ष 2013 में गठित रमण सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अब मंत्रियों की कुल संख्या 13 हो गई है।

राज्यपाल बलरामजीदास टंडन ने शुक्रवार को राजभवन के दरबार हॉल में 3 विधायकों भैयालाल राजवाड़े, दयालदास बघेल और महेश गागड़ा को शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मुख्यमंत्री रमण सिंह और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, मुख्य सचिव विवेक ढांड और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उग्रवाद प्रभावित बीजापुर से दो बार के विधायक गागड़ा बस्तर क्षेत्र से पार्टी के युवा चेहरा हैं। रमण सिंह की पिछली सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री रह चुके नवागढ़ सुरक्षित सीट के विधायक बघेल को फिर से मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है।

बैकुंठपुर सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए वरिष्ठ नेता राजवाड़े को भी मंत्री बनाया गया है। अब तक नए मंत्रियों के विभागों का आवंटन नहीं किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें