रामलीला के दौरान ‘दशरथ’ को आया हार्ट अटैक, डायलॉग बोलते-बोलते स्टेज पर चली गई जान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 24 सितम्बर 2025 (22:21 IST)
हिमाचल प्रदेश के अनुभवी रंगकर्मी का चंबा में रामलीला में 'राजा दशरथ' की भूमिका निभाते समय हृदयाघात से निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। अमरेश महाजन मंगलवार शाम चौगान मैदान में प्रस्तुति के दौरान बीच में ही गिर पड़े।
ALSO READ: लेह-लद्दाख में पथराव, आगजनी, साजिश या और कुछ, क्या बोली केंद्र सरकार
चंबा जिले के मोहल्ला मुगला निवासी अमरेश महाजन को तुरंत पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्री रामलीला क्लब चंबा के अध्यक्ष स्वप्न महाजन ने खबर की पुष्टि की और अमरेश महाजन के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया।

ALSO READ: 17 फरवरी से शुरू हो सकते हैं CBSE एग्जाम, 10वीं-12वीं की Tentative Datesheet जारी
उन्होंने कहा कि रंगकर्मी दो दशकों से अधिक समय से रामलीला में अभिनय कर रहे थे और अक्सर राजा दशरथ या रावण की भूमिका निभाते थे। क्लब के सदस्यों ने दिवंगत कलाकार को श्रद्धांजलि अर्पित की और रामलीला के प्रति उनके दशकों लंबे समर्पण और योगदान को याद किया। Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी