बेजुबान बकरी के साथ 8 लोगों ने किया गैंगरेप, बकरी की मौत

शनिवार, 28 जुलाई 2018 (15:25 IST)
फाइल फोटो
दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के बीच हरियाणा के मेवात जिले से भी एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। यहां तो हवस के भूखे भेड़ियों ने बेजुबान बकरी को ही अपना शिकार बना लिया। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवात जिले के मरोड़ा गांव में आठ लोगों ने बकरी के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। बताया जाता है कि घटना के कुछ घंटों बाद ही बकरी की मौत हो गई। बकरी के मालिक ने इस मामले में थाने में शिकायत की है। 
 
पुलिस के मुताबिक 25 जुलाई की रात शराब और जुआ के आदी 8 लड़कों ने एक सुनसान मकान में बकरी के साथ गैंगरेप किया। अप्राकृतिक कृत्य के बाद से ही बकरी की हालत बिगड़ने लगी और गत 26 जुलाई को शाम करीब 4 बजे बकरी ने दम तोड़ दिया।
 
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बकरी मालिक असलूप पिता जकरिया की शिकायत पर गांव के ही सावकार, हारून, जाफर और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को अभी बकरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी