RBSE 12th Arts Result 2019 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

बुधवार, 22 मई 2019 (15:39 IST)
अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 12वीं (कला वर्ग) के परीक्षा-2019 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। विद्यार्थी बोर्ड की  ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर छात्र अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

कक्षा 12वीं कला वर्ग परीक्षा में 5 लाख 3 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 7 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की गई थी। उल्लेखनीय है कि विज्ञान वर्ग में 92.88 प्रतिशत छात्र सफल रहे थे। इनमें 91.59 प्रतिशत छात्र तथा 95.86 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता प्राप्त की थी। 12वीं वाणिज्य वर्ग में 91.46 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी