कोलकाता। Bengal Panchayat Elections 2023 : पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए जिन बूथ पर मतदान अमान्य घोषित किया गया था, वहां 10 जुलाई को फिर से मतदान कराने की घोषणा की है। करीब 600 बूथों पर फिर से मतदान होगा।
जिन जिलों में फिर से मतदान कराने की घोषणा की गई है, उनमें सबसे ज्यादा 175 बूथ मुर्शिदाबाद जिले के हैं, जबकि मालदा में 112 बूथ पर फिर से मतदान होगा।