Bengal Panchayat Elections 2023 : बंगाल में सोमवार को फिर से होगा पंचायत चुनाव के लिए मतदान, हिंसा के बाद EC का फैसला

रविवार, 9 जुलाई 2023 (23:59 IST)
कोलकाता।  Bengal Panchayat Elections 2023 : पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए जिन बूथ पर मतदान अमान्य घोषित किया गया था, वहां 10 जुलाई को फिर से मतदान कराने की घोषणा की है। करीब 600 बूथों पर फिर से मतदान होगा।
 
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार की शाम बैठक करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने कई जगहों पर मतों के साथ छेड़छाड़ और हिंसा के कारण चुनाव प्रभावित होने की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यह आदेश पारित किया।
ALSO READ: Himachal Weather Alert : हिमाचल में बारिश से हाहाकार, 9 लोगों की मौत, 14 भूस्खलन, 13 बाढ़ की घटनाएं, 736 सड़कें बंद, 1,743 जगह बिजली गुल
जिन जिलों में फिर से मतदान कराने की घोषणा की गई है, उनमें सबसे ज्यादा 175 बूथ मुर्शिदाबाद जिले के हैं, जबकि मालदा में 112 बूथ पर फिर से मतदान होगा।
 
हिंसा से प्रभावित नदिया जिले में 89 बूथ, पर जबकि उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में क्रमश: 46 और 36 बूथ पर फिर से मतदान होगा। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी