गुप्तांग काटने पर तीन किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज
बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (23:32 IST)
जींद। हरियाणा के जींद जिले के पिल्लूखेड़ा गांव में एक किशोर को नशीली वस्तु पिला कर उसका गुप्तांग काटने के आरोप में तीन किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
फाइल फोटो
पुलिस ने बताया कि किशोर की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के लखनऊ के काशीपुरा निवासी अनीष (17) के रूप में की गई है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वह किन्नर रितु महंत के पास सेवादार का काम करता है।
रितु महंत की किन्नर मुस्कान से रंजिश चल रही है। रितु कुछ दिनों के लिए जींद आई थी। इसी बीच मुस्कान ने उसे अपने पास बुला लिया और चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसका गुप्तांग काट दिया।
अनीष को उसके साथ हुई वारदात का होश में आने पर पता चला और उसने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने इस सम्बंध में किन्नर मुस्कान, शालू और मेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)