CAA के खिलाफ बिहार में RJD का बिहार बंद, कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन

शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (08:53 IST)
पटना। नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के विरोध में शनिवार को आरजेडी का बिहार बंद का ऐलान किया है। जहानाबाद दरभंगा, वैशाली समेत कई जिलों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। खबरों के अनुसार दरभंगा के गंज चौक पर हजारों आरजेडी कार्यकर्ताओं ने नंगे होकर आगजनी करते हुए दरभंगा कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ को जाम कर दिया है जिस कारण हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं।
ALSO READ: CAA Protest : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पुलिस हिरासत में
पटना रेलवे स्टेशन पर किसी को प्रदर्शन करने की अनु‍मति नहीं दी गई है। पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर आरजेडी के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें।
 
पप्पू यादव ने तमाम समर्थकों से सड़क और रेलवे बाधित नहीं करने की अपील की। पप्पू यादव ने कहा कि परीक्षा को लेकर तमाम समर्थक ध्यान दें और सड़क को रोकने की कोशिश न करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी