प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि देश में किसी न किसी प्रकार से मतांतरण करने की साजिश से जनसंख्या में असंतुलन पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या असंतुलन का दूसरा कारण घुसपैठ है। संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में जनसंख्या असंतुलन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
होसबाले ने कहा कि मतांतरण रोकने के लिए कानून बनाए गए हैं, लेकिन इन कानूनों को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हालांकि संघ इस संबंध में जनजागरण के प्रयास कर रहा है जिसकी वजह से घर वापसी की दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।