अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रामप्रकाश शर्मा ने बुधवार को बताया कि धोबलाई गांव में घटित हादसे में भट्टी से निकली भाप और पिघला हुआ गर्म रबर काम कर रहे मजदूरों राजू लुहार (23), हीरालाल लुहार (30), सिंघासन जाटव (28), सुखदेव जाटव (18), सियाबाई (35), राजेन्द्र सिंह (41) और आनंदी तकाव (18) पर गिर गया। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां राजेन्द्र सिंह और आनंदी को छोड़कर शेष सभी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।