उज्जैन। उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर इस बार फिर सोशल मीडिया में चर्चाओं में हैं। इस बार वे अपनी फिटनेस को लेकर नहीं बल्कि खतरनाक गुर्जर गैंग के साथ मुठभेड़ के लिए सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर सचिन अतुलकर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है और उन्हें असली सिंघम बताया जा रहा है। गोलीकांड कर पुलिस के लिए चुनौती बने गुर्जर गिरोह सरगना रौनक गुर्जर के साथ ही 7 बदमाशों को गिरफ्त में लिया गया। रौनक गुर्जर पर 40 हजार का इनाम रखा गया था।
मुठभेड़ में घायल हुआ गैंग का सरगना : पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश गुर्जर अपनी गैंग के साथ पिंगलेश्वर क्षेत्र में छुपा हुआ था। इसके बाद पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची। इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। रौनक के पांव में 3 गोलियां लगी हैं। रौनक के भाई रोशन गुर्जर को भी पांव में दो गोलियां लगी हैं। खबरों के अनुसार गैंग के कुल 7 सदस्य पकड़ में आए हैं।
फिटनेस को लेकर चर्चाओं में : मात्र 22 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी बने सचिन अतुलकर फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अतुलकर की पहचान बॉडी बिल्डर ऑफिसर के रूप में होती है। उन्होंने अपने काम से अलग ही पहचान बनाई है। आईपीएस एसपी सचिन अतुलकर को कलर्स चैनल के बिग बॉस के लिए भी बुलावा आ चुका है, लेकिन विभागीय व्यस्तता के चलते उन्होंने इसमें भाग लेने से इंकार कर दिया।