चम्मच को घीस-घीस कर बनाया हथियार, कैदी की हत्या

गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (09:51 IST)
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला जेल में हुए एक सनसनीखेज घटनाक्रम में हत्या के आरोपी की दूसरे कैदी ने नुकीली चम्मच से गला काटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी जिला जेल पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया।
 
अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि सहारनपुर के जिला कारागार में दो वर्ष से बंद सूखा की आज सुबह चार बजे शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक ने चम्मच को घीस-घीस कर नुकीला बनाते हुए सूखा की गर्दन पर वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया।
 
शाहनवाज पिछले चार वर्ष से मुजफ्फरनगर के दोहरे हत्या मामले में सहारनपुर जिला जेल में बंद था और उसका संबंध विक्की त्यागी गिरोह से बताया जा रहा है। सिंह ने बताया कि मृतक सूखा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें