पुलिस अधीक्षक देहात विधा सागर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मंडी थानाक्षेत्र की एक महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि रात करीब तीन बजे उसका पति दवाई लेने गया हुआ था। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले हाजी जरीफउलरहमान और गुलजार अपने किसी अज्ञात साथी के साथ उसके घर में घुस आए और चाकू की नोक पर उसके हाथ पैर बांध दिए। तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया और वहां से फरार हो गए।