मुश्किल में सलमान, चिंकारा मामला सुप्रीम कोर्ट में
बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (12:34 IST)
नई दिल्ली। चिंकारा शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राजस्थान सरकार ने इस मामले में जोधपुर हाईकोर्ट के सलमान को बरी करने संबंधी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर उच्च न्यायालय ने 18 साल पुराने इस मामले में सलमान खान को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। अब इस फैसले को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
सलमान खान पर आरोप है कि 28 सितंबर 1998 को उन्होंने दो चिंकारा का शिकार किया था। निचली अदालत ने 10 अप्रैल को सलमान खान को दोषी ठहराया था। लेकिन इसी साल 25 जुलाई को सलमान खान को जोधपुर हाईकोर्ट बरी कर चुकी है।