इसी प्रकार एक एवं दो अक्टूबर की रात में कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों का शिकार करने का मामला इसी अदालत में विचाराधीन है तथा 25 जनवरी को मुल्जिम बयान के लिए हाजिर होने के आदेश दिए हुए हैं। इस शिकार मामले में सलमान के अलावा अभिनेता सैफ अली खान एवं अभिनेत्री तब्बू, नीलम, सोनाले बेन्द्रे तथा दुष्यंतसिंह को सह-आरोपी बनाया गया हैं। (एजेंसियां)