मुंबई। महाराष्ट्र के हिन्दुत्ववादी नेता संभाजी भिड़े को राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है। मामला कुछ यूं है कि भिड़े ने एक महिला पत्रकार के साथ बातचीत करने से सिर्फ इसलिए इंकार कर दिया, क्योंकि उसने बिंदी नहीं लगाई थी। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने पत्रकार से बात करने से इंकार भी कर दिया।
इस तरह का अजीबोगरीब बर्ताव एक महिला पत्रकार के साथ करने की वजह से महाराष्ट्र में एक नया विवाद खड़ा हो चुका है। यह घटना उस समय की है, जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे संभाजी भिड़े से मुलाकात कर बाहर निकले थे। इसी दौरान महिला पत्रकार ने भिड़े से बातचीत करने की कोशिश की थी।
यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो चुका है। महिला पत्रकार के सवालों का जवाब देने के पहले संभाजी भिड़े उससे बिंदी लगाने के लिए कहते हैं। संभाजी भिड़े वीडियो में यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि महिला पत्रकार को उनके बाइट लेने के पहले बिंदी लगानी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने पत्रकार से बात करने से इंकार भी कर दिया।