पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पुलिस ने धनारी इलाके के मानकपुर गांव में छापा मारकर मकान से हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी। मौके से 45 तमंचे, 1 रायफल, 4 बंदूक और बड़ी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण और हथियार बनाने का सामान बरामद किया। मौके से खुशहाली, इब्राहीम और इरफान को गिरफ्तार किया गया। (वार्ता)