नवाब के आरोपों पर समीर का जवाब, जन्म से अब तक हिन्दू हूं, मां चाहती थी निकाह करूं

बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (14:20 IST)
मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी को लेकर एनसीबी के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। नवाब मलिक ने जहां समीर का निकाहनामा पेश किया, वहीं समीर ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं जन्म से अब तक हिन्दू हूं। 
 
समीर वानखेड़े ने कहा कि मैंने मां की खुशी के लिए निकाह किया था, लेकिन कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया। मैं जन्म से अब तक हिन्दू हूं। मलिक ने दावा किया था कि वानखेड़े ने साल 2006 में निकाह किया था। उन्होंने निकाहनामा और शादी की तस्वीर भी शेयर की थी। 
 
वानखेड़े ने निकाह की बात तो मानी है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने निकाह अपनी मां की खुशी के लिए किया था। समीर ने कहा कि मेरी मां चाहती थीं कि मैं मुस्लिम रीतियों से शादी करूं, लेकिन मैंने शादी विशेष विवाह अधिनियम के तहत भी रजिस्टर करवाई थी।
 
उन्होंने कहा कि जब दो धर्मों के लोग विवाह करते हैं तो उनकी शादी इसी एक्ट के तहत पंजीकृत होती है। हालांकि वे जन्म से अब तक हिन्दू हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि उनकी मां मुस्लिम हैं, जबकि पिता हिन्दू हैं। उन्होंने कहा कि बाद में हम दोनों ने कानूनी प्रक्रिया के तहत तलाक ले लिया। उन्होंने कहा कि यदि मैंने धर्मांतरण किया है तो नवाब मलिक को उसका सर्टिफिकेट दिखाना चाहिए। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी