Big statement of Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जनता दल (United) के अध्यक्ष नीतीश कुमार का एक और कार्यकाल के लिए समर्थन करेगी। चौधरी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) किसी नए चेहरे को आगे बढ़ा सकता है।
राजग में मुख्यमंत्री के चेहरे पर बयान : यह पूछे जाने पर कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होंगे, इस पर चौधरी ने कहा कि बिहार की राजनीति में यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि राजग के नेता नीतीश कुमार हैं। वह 1996 से गठबंधन के नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी इनके नेतृत्व में सहज रही है। कल भी नीतीश थे, आज भी नीतीश हैं और कल भी नीतीश कुमार ही रहेंगे।
बिहार विधानसभा के जारी सत्र में विपक्षी नेता के साथ बहुत तल्ख बहस और नोक-झोंक होने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि लालूजी के प्रतिनिधि हैं तेजस्वी यादव। लालूजी कह देंगे कि तेज प्रताप आज से हमारा नेता होगा तो कल से बिहार की जनता तेजस्वी को पहचानना भूल जाएगी। लालूजी कह देंगे कि मीसा भारती हमारी नेता हैं तो कल से लोग इन्हें पहचानना भूल जाएंगे। वे लालूजी के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे हैं। पहले राबड़ी देवी काम कर रही थीं आज तेजस्वी यादव काम कर रहे हैं। यह स्वाभाविक है।(भाषा)