आला नेताओं ने तेजस्वी और शिवश्री को आशीर्वाद भी दिया : पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेन्द्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और अर्जुन राम मेघवाल सहित भाजपा के कई शीर्ष नेताओं के साथ-साथ पार्टी के कई सांसद और विधायक भी समारोह में शामिल हुए। आला नेताओं ने तेजस्वी और शिवश्री को आशीर्वाद भी दिया। इस साल की शुरुआत में कई खबरों में यह जानकारी दी गई थी कि सूर्या, शिवश्री से विवाह करेंगे।
ALSO READ: कचरा मुक्त विवाह समारोह और सफल विवाहित जीवन ही सस्टेनेबल: जनक पलटा