नई दिल्ली। एक तरफ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार चुनाव में मुफ्त के वादों पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं हरियाणा में सरपंच पद के एक प्रत्याशी ने तो ऐसे वादे किए हैं, जिसने भी सुना दांतों तले अंगुली दबा ली। सरपंच पद के इस प्रत्याशी ने 20 रुपए लीटर पेट्रोल, मुफ्त वाई-फाई समेत कई वादे कर डाले हैं। इनके चुनावी वादे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, इन वादों का लोग जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं।
सरपंच पद के इन प्रत्याशी का नाम जयकरण लठवाल है, जो कि सिरसाढ़ से चुनावी मैदान में उतरे हैं। इन्होंने खुद को शिक्षित, मेहनती, कर्मठ, झुझारू (जुझारू) और ईमानदार प्रत्याशी बताया है। इनके वादों की सूची बहुत ही लंबी चोड़ी है। यह 'मन की बात' के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पीछे छोड़ना चाहते हैं।