पश्चिम बंगाल में मतगणना केंद्र पर सीलबंद मतपेटियां मिलीं
मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (14:15 IST)
West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के गजोल में एक माध्यमिक स्कूल से मंगलवार की सुबह तीन सीलबंद मतपेटियां बरामद की गईं जिनके मतों की गणना नहीं हुई है।
सूत्रों ने बताया कि हाल में संपन्न पंचायत चुनावों के लिए मतगणना केंद्र में तब्दील किए गए इस स्कूल की एक कक्षा में ये मतपेटियां रखी थीं। मतपेटियों की बरामदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि इससे केवल यह साबित होता है कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र के नाम पर एक तमाशा है।
उन्होंने कहा कि सीलबंद मतपेटियों को एक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए एक खंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की निगरानी में होना चाहिए था। भट्टाचार्य ने कहा कि मैं संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं क्योंकि उन तीन मतपेटियों में वोटों की गिनती किए बिना ही नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।
कांग्रेस नेता के सुर में सुर मिलाते हुए माकपा के नेता तन्मय भट्टाचार्य ने भी कहा कि पंचायत चुनाव एक दिखावा था। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण इलाकों में सत्ता हासिल करने के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है। 8 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भारी जीत हासिल की।
इसने सभी 20 जिला परिषदों में 880 सीटें जीतीं हैं, जबकि इसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा ने कुल 928 में से 31 सीटें जीती हैं। कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन ने 15 सीटें हासिल कीं जबकि अन्य ने शेष दो सीटें जीतीं। (भाषा)