बारामूला में हफ्ते में दूसरी बार तलाशी अभियान

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (14:32 IST)
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया। 4 दिन पहले सुरक्षा बलों ने आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसमें 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
 
एक अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें दरमियानी रात में आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना के मद्देनजर बारामूला के कई स्थानों पर खोज अभियान चला रही है तथा सुरक्षा बलों को अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है लेकिन अभियान जारी है।
 
बारामूला के पुराने शहर में 12 घंटे के व्यापक खोज अभियान के दौरान 700 से ज्यादा घरों की तलाशी ली गई थी जिसमें कथित तौर पर आतंक संबंधी गतिविधियों में शामिल होने के बाबत 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
 
कश्मीर में संभवत: पहली बार सुरक्षा बलों ने चीनी झंडे के साथ ही पेट्रोल बम, पाकिस्तानी झंडे, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के लेटर पैड, अनधिकृत मोबाइल फोन और राष्ट्र विरोधी प्रचार सामग्री बरामद की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें