सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ 12वीं का पेपर

रविवार, 9 अप्रैल 2017 (07:54 IST)
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की चल रही परीक्षाओं में इंटर के गणित द्वितीय प्रश्नपत्र का ऊपरी भाग सोशल मीडिया में वायरल होने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
 
पुलिस अधीक्षक (देहात) अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि कोसीकलां स्थित बाबा श्यामदास इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही कक्षा 12 के गणित द्वितीय प्रश्नपत्र का ऊपरी भाग सोशल मीडिया में वायरल होने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि मामले की सर्विलांस से जांच कराई जाएगी तथा दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
 
जिला विद्यालय निरीक्षक आईपी सिंह सोलंकी ने बताया कि कक्षा 12 के गणित द्वितीय प्रश्नपत्र का ऊपर का भाग किस प्रकार परीक्षा केंद्र से बाहर हुआ और वायरल हो गया इसका पता लगाने के लिए अज्ञात के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
 
उनका कहना था कि विभाग परीक्षा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। परीक्षा की पवित्रता के साथ खिलवाड़ करने पर न केवल 22 परीक्षा केंद्रों को डिबार कर दिया गया है बल्कि 10 विषयों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं तथा अब तक 150 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें