केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा रामलीला स्थल पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। भाजपा नेताओं को कड़ी हिदायत दी गई है कि कार्यक्रम के दौरान कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। मोदी को महिमामंडित करने से संबधित कोई होर्डिंग शहर में नहीं लगनी चाहिए। सिर्फ प्रधानमंत्री के स्वागत संबंधी होर्डिंग और बैनर लगाए जाएंगे।
मोदी के शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर अमौसी हवाई अड्डा पहुंचने की संभावना है, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा रस्तोगी कॉलेज परिसर जाएंगे। हालांकि हवाई अड्डे से ऐशबाग के बीच सड़क मार्ग को विकल्प के तौर पर रखा गया है।
दर्शकों को रामलीला मैदान पर प्रवेश 4.30 से 5.30 बजे के बीच दिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से 25,000 दर्शकों की क्षमता वाले मैदान में केवल 5,000 को रामलीला का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा। शुरुआती जानकारी के अनुसार मोदी केवल भगवान राम और हनुमान की आरती करेंगे और रावण दहन नहीं होगा। वे रात 7.15 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।