बीजापुर में जूतों से भरा कंटेनर जब्त, आदिवासियों को होना था वितरण, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की थी शिकायत
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में निर्वाचन आयोग की टीम ने एक संदिग्ध कंटेनर को पकड़ते हुए उसमें हजारों की संख्या में जूते जब्त किए हैं। जिला कांग्रेस ने इस बारे में शिकायत करते हुए कहा था कि आदिवासियों के बीच चुपचाप बांटने के लिए बड़ी संख्या में जूते मंगवाए गए हैं, इसके बाद आयोग ने ट्रक जब्त कर पुलिस थाने में पहुंचा दिया है।
इसके बाद आयोग की टीम ने एक ढाबे के पास से कंटेनर पकड़ा। चालक ऋषि कुमार के मुताबिक, ये जूते उत्तरप्रदेश के साहिबाबाद से मंगवाए गए थे। जूतों के दस्तावेजों में राज्य वन आयोग के बीजापुर अधिकारियों का जिक्र है, आचार संहिता लागू होने के कारण तत्काल कंटेनर जब्त कर बीजापुर थाने में खड़ा कर दिया गया है।