शिक्षक को महंगी पड़ी डाक मतपत्र के साथ सेल्फी

गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (07:57 IST)
मंडी। चुनावी ड्यूटी पर तैनात तथा अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ डाक मतपत्र के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर जारी करने के कारण मामला दर्ज किया गया है। चुनाव अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
सैंज में एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षक कमलेश कुमार को शिक्षा विभाग ने भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारी ने बताया कि कुमार के मत को रद्द कर दिया गया है और उन्हें चुनाव ड्यूटी से वापस बुला लिया गया है।
 
कुमार को रिटर्निंग अधिकारी राघव शर्मा के साथ तैनात किया गया था और उन्हें डाक मतपत्र जारी किया गया था ताकि संबंधित मतदन केंद्र पर रिपोर्टिंग से पहले वह मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
 
शर्मा ने बताया कि मताधिकार का इस्तेमाल करने के दौरान कुमार ने सेल्फी ली जिसमें मतपत्र का सीरियल नंबर आसानी से दिख रहा था। इसके बाद शिक्षक ने यह तस्वीर अपने दोस्तों को भेज दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
शर्मा ने पुलिस से शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा। उन्होंने बताया कि शिक्षक का मत रद्द कर दिया गया है और उन्हें चुनाव ड्यूटी में जाने से रोक दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है जिसकी तरफ से कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें