पुलिस के मुताबिक 22 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद के मोबाइल पर मैसेज आया। इसमें उनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 24 अगस्त को एक वीडियो सामने आया। इसमें एक छात्रा स्वामी पर आरोप लगा रही है। छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस को कहा कि स्वामी चिन्मयानंद ने उनकी बेटी को अगवा करा दिया है। पुलिस ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।