Severe winter in Rajasthan : राजस्थान (Rajasthan) में कड़ाके की सर्दी जारी है, जहां कई इलाकों में बीते 24 घंटे में तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग (Meteorological Department) ने राज्य में अभी शीतलहर (cold wave) जारी रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान सीकर में 0 से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, चूरू में 1.0 डिग्री और अलवर तथा पिलानी में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शीतलहर जारी रहने की संभावना : मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अनुसार चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, हनुमानगढ़, करोली जिलों में अगले 2-3 दिन शीतलहर जारी रहने और इसका प्रकोप बढ़ने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। इसी तरह अगले 2 दिन उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम स्तर का कोहरा तथा गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में शीत दिवस भी रहने की संभावना है।