दिल्ली में Cold wave, 12 जनवरी तक छोटे बच्चों के लिए स्कूल बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 7 जनवरी 2024 (12:24 IST)
delhi school winter vacation : दिल्ली में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ठंड के मौजूदा प्रकोप के कारण दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल अगले 5 दिन तक बंद रहेंगे। छठी से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे।
 
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश शनिवार रात वापस ले लिया था। कहा गया कि आदेश में कुछ त्रुटि है। निदेशालय ने इससे पहले दिन में कहा था कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
 
दिल्ली इस समय शीतलहर की चपेट में है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी