नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज की एक 17 वर्षीय छात्रा ने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके बाद प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि हरियाणा की रहनेवाली पीड़िता कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है।