उन्होंने कहा कि सौभाग्य से गांधीजी और जयप्रकाश नारायण हमारे बीच नहीं हैं। पता नहीं, ट्रोल्स ने उनके साथ क्या किया होता? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का वॉर रूम और और उसके ट्रोल सच के साथ और देशहित में खड़े होने वालों को 'राष्ट्रविरोधी' के रूप में देखते हैं।