शिर्डी साईंबाबा को दो किलो सोने की चरण पादुका

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (17:20 IST)
शिर्डी। आगरा की रहने वाली एक महिला श्रद्धालु ने श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) को यहां दो किलोग्राम सोने की 'पादुका' भेंट की। यह भेंट कल मनाए जाने वाले 'गुरु पूर्णिमा' के अवसर पर संध्या गुप्ता ने अर्पित की।
 
एसएसएसटी के कोषाध्यक्ष सचिन टांबे ने बताया कि गुप्ता द्वारा भेंट की गई पादुका औपचारिक रूप से द्वारकामाई मंदिर में स्थापित की जाएगी। गुप्ता ने बताया कि आज, मैं काफी खुश हूं कि 'गुरु पूर्णिमा' पर मेरे द्वारा भेंट की गई। पादुका स्वीकार कर ली गई।  

इस बीच देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु आज शुरू होने वाले तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के लिए यहां एकत्र होने लगे हैं। महोत्सव के दौरान जुलूस निकाला जायेगा। साईंबाबा मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। (भाषा) 
अगला लेख