साईंबाबा की जन्मस्थली पर उद्धव ठाकरे के बयान से नाराजगी, 19 जनवरी से शिर्डी में बंद का ऐलान

Webdunia
शनिवार, 18 जनवरी 2020 (08:53 IST)
शिर्डी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा पाथरी (परभणी में) को साईंबाबा की जन्मभूमि बताने के बाद विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। उद्धव ठाकरे के बयान से शिर्डी के लोग नाराज हो गए हैं। साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि हमने अफवाहों के ‍खिलाफ 19 जनवरी से शिर्डी को बेमियादी बंद करने की घोषणा की है। साल में यह पहला मौका होगा जब शिर्डी में बंद होगा।
 
क्या कहा था उद्धव ने : पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाथरी का उल्लेख साईं की जन्मस्थली के रूप में किया। उन्होंने पाथरी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट दिए जाने की घोषणा की।
 
मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद शिर्डी के लोग के लोग गुस्से में हैं। शिर्डी के लोगों का कहना है कि पाथरी का विकास कराने को लेकर उन्हें कोई ऐतराज नहीं, लेकिन उसकी पहचान साईं जन्मस्थान के रूप में नहीं हो सकती।
 
खबरों के अनुसार रविवार से बेमियादी बंद शुरू करने से पहले शनिवार की शाम को शिर्डी में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। (File photo)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख