शिवपाल यादव ने मंच पर चढ़ते ही प्रो. रामगोपाल यादव को नमस्ते किया। नमस्ते का जवाब देते हुए प्रो. यादव अपनी सीट से उठ खड़े हुए। उनके सामने पहुंचते ही शिवपाल सिंह यादव ने प्रो. यादव के पैर छुए, दो कदम आगे बढ़े लेकिन तत्काल पीछे मुड़े और प्रो. यादव से कुछ बात की। पार्टी महासचिव ने भी शिवपाल की पीठ थपथपाकर उन्हें आशीर्वाद दिया।