शोपियां में 5 आतंकी ढेर, आतंकियों में एक प्रोफेसर

रविवार, 6 मई 2018 (11:50 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में हिजबुल कमांडर सद्दाम पडर और कश्मीर विश्वविद्यालय का असिसटेंट प्रोफेसर भी शामिल है। 

पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने ट्वीट किया, 'बडीगाम जैनापुरा शोपियां में मुठभेड़ खत्म हुई , पांचों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शाबाश बहादुरों - सेना / सीआरपीएफ / जम्मू - कश्मीर पुलिस।' 
 
शोपियां में बडिगाम इमाम साहिब में आतंकवादियों की छिपे होने की खुफिया सूचना के बाद सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। गांव से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद करने के बाद जब सुरक्षा बल गांव में आगे की ओर बढ़ रहे थे तो छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
 
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सद्दाम पडर और बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते खुद आतंकवाद की राह पर चल निकले कश्मीर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर समेत चार आतंकियों को ढेर कर दिया। 
 
गांव की घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव की घेराबंदी के बाहर सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी