भेलपूरी देने से इंकार करने पर दुकानदार पर हमला, आरोपियों की तलाश जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (15:22 IST)
मुंबई। मुंबई में मुफ्त में भेलपूरी (Bhelpuri) देने से इंकार करने पर 2 लोगों ने 18 वर्षीय दुकानदार पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मलाड पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोनों आरोपी रविवार रात को मलाड के लिबर्टी गार्डन इलाके में स्थित दुकान पर गए।

ALSO READ: Badlapur Encounter: हाईकोर्ट ने उठाए गंभीर सवाल, पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान
 
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मुफ्त में भेलपूरी मांगी लेकिन जब दुकानदार ने उनसे पिछला बकाया चुकाने को कहा तो वे गुस्सा हो गए और उसे गाली देने लगे। अधिकारी ने कहा कि गुस्साए एक आरोपी ने पास में पड़ी लोहे की छड़ उठाकर दुकानदार पर हमला कर दिया जिसे कई जगह चोट लगने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

ALSO READ: भजनलाल सरकार का भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ा एक्शन
 
पीड़ित की शिकायत के बाद मलाड पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी