उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा थाने में एक प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा थाने में एसआई के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमें पीएचक्यू द्वारा आईजी को मामले के जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। राजनांदगांव जिला भी इस प्रकार की घटना से अछूता नहीं रहा। दरअसल, नक्सल प्रभावित थाने में एक एसआई ने थाने के अंदर ही प्रधान आरक्षक की पिटाई कर दी और सिर पर रूल मारकर उसे जख्मी कर दिया।