Alibaug coast : महाराष्ट्र में अलीबाग तट (Alibaug coast) के पास अरब सागर (Arabian Sea) में बही एक छोटी नौका (टगबोट) के चालक दल के सभी 14 सदस्यों को बचा लिया गया है। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 'जेएसडब्ल्यू ग्रुप' (JSW Group) द्वारा संचालित इस नौका के चालक दल के सदस्यों को बचाने का अभियान तटरक्षक बल की मदद से शुरू किया गया।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने बताया कि तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर को बचाव अभियान में लगाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान सुबह करीब 9 बजे शुरू हुआ। पुलिस के अनुसार नौका के चालक दल के सभी 14 सदस्यों को बचा लिया गया है। उसने बताया कि तटरक्षक के हेलीकॉप्टर ने चालक दल के सदस्यों को नौका से निकालकर अलीबाग समुद्र तट पर उतारा।
पुलिस के मुताबिक नौका वडखल के पास कंपनी के डोलवी संयंत्र से रेवदंडा के निकट सलाव इकाई की ओर जा रही थी, तभी कोलाबा किले के समीप उसका इंजन खराब हो गया। जेएसडब्ल्यू ने बयान में कहा था कि जेएसडब्ल्यू द्वारा संचालित एक छोटी नौका आज (गुरुवार) जयगढ़ और सलाव के बीच तूफानी मौसम में फंसने के बाद तेज हवाओं व कम दृश्यता के कारण बह गई।(भाषा)