UP में बिहार सीमा पर छापामार कार्रवाई, अवैध वसूली कर रहे 2 पुलिसकर्मी समेत 18 गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (17:42 IST)
Raid operation on Bihar border in Uttar Pradesh : बलिया जिले के नरही क्षेत्र में बिहार सीमा पर वाहन चालकों से अवैध वसूली में शामिल पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक की अगुवाई में की गई छापामार कार्रवाई में 2 पुलिसकर्मियों और 16 बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया है और संबंधित थाना प्रभारी समेत 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
 
आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने बृहस्पतिवार को नरही थाना परिसर में बताया कि वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया को बलिया जिले के नरही क्षेत्र में बिहार सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली थी जिस पर उन्होंने बुधवार रात सादे कपड़ों में नरही क्षेत्र के भरौली तिराहे पर छापामार कार्रवाई की।
ALSO READ: UP के मंत्री संजय निषाद के बदले सुर, कहा- CM योगी हमारे मार्गदर्शक
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान अवैध वसूली में लिप्त दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी मौके से भाग गए। कृष्ण ने बताया कि उसके बाद कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पास भी पड़ताल की गई तो वहां भी अवैध वसूली की बात सामने आई तथा पुलिस ने इस मामले में 16 बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया है।
 
कृष्ण ने बताया कि इस मामले में नरही के थाना प्रभारी (एसएचओ) पन्ना लाल और कोरंटाडीह पुलिस चौकी के प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा आरोपी पुलिसकर्मियों और बिचौलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ALSO READ: अवैध रेत खनन : सुप्रीम कोर्ट ने 4 राज्यों से जवाब मांगा, जुर्माने की चेतावनी
उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि वसूली गिरोह में शामिल पुलिसकर्मी और अन्य लोग प्रति वाहन 500 रुपए की वसूली करते थे और एक रात में यहां से लगभग एक हजार वाहन गुजरते हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी