प्रदूषण का जहर : दिल्ली के सभी स्कूल बंद

बुधवार, 8 नवंबर 2017 (14:27 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण के जहरीले स्तर को देखते हुए 12 नवंबर तक सभी स्कूलों और कक्षाओं को बंद करने का फैसला किया है।
 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में हवा की स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता। रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस आदेश के तहत दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल, सभी कक्षाएं 12 नवंबर तक बंद रहेंगे। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी