Vande Bharat express news : तिरुपति से सिकंदराबाद जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के एक शौचालय में बुधवार शाम एक यात्री धूम्रपान कर रहा था। इस वजह से कारण आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म बज गया, जिसके चलते कुछ समय के लिए ट्रेन रोक दी गई।
बाद में, उन्होंने डिब्बे के अंदर एक आपातकालीन फोन कनेक्शन के माध्यम से ट्रेन के गार्ड को इसकी सूचना दी, जिसके कारण ट्रेन शाम पांच बजे के आसपास मनुबोलू में रुक गई।
अलार्म बजने को दुर्घटना समझकर, रेलवे पुलिस आग बुझाने वाले यंत्र के साथ डिब्बे में पहुंची और शौचालय के अंदर धूम्रपान कर रहे यात्री को निकालने के लिए उसकी खिड़की तोड़ दी। रेलवे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद ट्रेन आगे की अपनी यात्रा पर रवाना हो गई।