शिव मंदिर के शिखर पर लिपटा काले रंग का नाग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (15:09 IST)
नागौर। राजस्थान के नागौर के मगरा बास स्थित पेड़ के नीचे बने एक छोटे शिव मंदिर के शिखर पर काले रंग के नाग बैठा दिखाई दिया। देखते ही देखते इस दृश्य को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई। किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 
मंदिर के शिखर पर नाग के बैठने की खबर तेजी से फैल गई और बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु इस अद्भुत दृश्य को देखने उमड़ गए।
 
उल्लेखनीय है कि इन दिनों श्रावण मास चल रहा है। हिंदू धर्म के अनुसार, इस माह में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। वहीं नाग को भगवान शंकर का वाहन माना जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी