ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। लाहौल और स्पीति में केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.9 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। बर्फबारी के बाद अटल टनल के आसपास के इलाकों में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया है।
बर्फबारी की वजह से लाहौल और स्पीति का हाल बेहाल है। लाहौल और स्पीति में 90, रोहतांग दर्रे और जालोरी दर्रे पर राष्ट्रीय राजमार्ग तीन और राष्ट्रीय राजमार्ग 305 समेत कुल्लू में 6, कांगड़ा में 6, चंबा में 2 और मंडी में एक सड़क अवरुद्ध है। बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप होने की वजह से राज्य के कई इलाकों में बिजली सप्लाय प्रभावित हुई।