पुलिस के मुताबिक लड़की ने अपनी सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी, भारत माता... सेना की वर्दी और तिरंगे के बैज का उसका सपना सच नहीं होगा क्योंकि वह तीन लोगों की छेड़छाड़ से परेशान होकर खुदुकशी करने जा रही है। लड़की ने नोट में अपने माता-पिता से भी माफी मांगी है।