श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सेना के एक शिविर से एक जवान अपनी सर्विस राइफल के साथ लापता हो गया। घटना सामने आते ही हड़कंप मच गया। इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले का निवासी जहूर अहमद ठोकेर बारामुला के गंटमुल्ला इलाके में स्थित सेना की इकाई से बुधवार रात से फरार है। उसकी सर्विस राइफल और तीन मैगजीन भी गायब हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है क्योंकि यह जवान आतंकवादी संगठनों में शामिल हो सकता है।
हालांकि पुलिस के कई जवान ऐसे हथियार लेकर भागे है और आतंकी संगठन में शामिल हो चुके हैं लेकिन सेना के जवान के बारे मे ऐसी बाते कम ही सुनने को मिली है। अगर ऐसा हुआ तो सेना के लिए खतरा बढ़ सकता है वो कई सारी जानकारी आतंकियों को दे सकता है।