आरोपी दिलीप ने अपनी मां के शरीर के टुकड़े कर चूल्हे में जला दिया था। घटना की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट व चिकित्सक की मदद से मौके पर मिले खून के धब्बों, घटना में प्रयुक्त खून सना हथियार, चूल्हे में मौजूद जली हुई अस्थियां और तंत्र-मंत्र संबंधी पुस्तक आदि को एकत्र कर जब्त कर लिया।