रविवार को बिहार में समाप्त हुए पंचायत चुनाव के बीच एक प्रत्याशी का तालिबानी चेहरा देखने को मिला है। मामला औरंगाबाद जिले से जुड़ा है। पंचायत चुनाव के 10वें चरण के तहत कुटुंबा प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव में हारे हुए एक प्रत्याशी को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुई। वो हार से इस कदर बौखला गया कि अपने क्षेत्र के दलित वोटरों के बीच जा पहुंचा और वहां जाकर उसने 2 मतदाताओं के साथ मारपीट तो की ही, उठक-बैठक भी कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामला जांच में लिया है।